झारखंड: किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना की शुरुआत, मिलेगा 5 हजार से 25 हजार रुपए हर साल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

झारखंड में कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत कर दी गई। कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसान जिनके पास एक एकड़ तक जमीन है उन्हें 5 हजार रुपये प्रतिवर्ष और जिन किसानों के पास 5 एकड़ जमीन है उन्हें 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। किसानों को इस योजना के तहत दो किस्त में सहायता राशि मिलेगी।

रांची के हरमू मैदान में आयोजित एक समारोह में उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने इसकी शुरुआत की। आज प्रथम चरण में 13 लाख 7 हजार किसानों के बीच 4042 करोड़ की पहली किस्त भेजी गई है। योजना के तहत पूरे राज्य में 35 लाख किसानों को दिसंबर तक लाभ मिलेगा। योजना के तहत 3 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य निर्धारित है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ''मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लक्ष्य झारखण्ड के अन्नदाता किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। अब उन्हें फसल से पहले खाद और बीज जैसी जरुरतों के लिए कर्ज लेने की जरुरत नहीं।''

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ के साथ किसान सारथी रथ को उपराष्ट्रपति ने रवाना किया। किसान सारथी रथ के माध्यम से किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं, किसानों को मिलने वाले लाभ एवं तकनीकी जानकारी से अवगत कराया जाएगा। यह रथ राज्य के सभी जिलों में एक माह तक चलेगा।

उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस कार्यक्रम में कहा, ''किसानों की आमदनी बढ़ाने के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना का आज शुभारंभ किया जा रहा है।''

उपराष्‍ट्रपति ने कहा, ''कृषि और किसानों के विकास के लिए सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों से किसानों परिचित कराने के लिए, चलते फिरते सूचना केन्द्र किसान सारथी का उद्घाटन कर हर्ष हो रहा है। किसान सारथी गांव गांव जा कर किसानों में जागृति का प्रसार करेगा और उनके सशक्तीकरण का कारक बनेगा।''


 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.