मुंबई: दीवार गिरने से हुई मौतों को लेकर BMC ने की जांच टीम गठित

मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मलाड के पम्पिरीपाड़ा में दीवार गिरने से हुई मौतों को लेकर जांच टीम गठित कर दी है। मंगलवार को देर रात हुई इस घटना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 72 अन्य लोग घायल हुए है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुंबई: दीवार गिरने से हुई मौतों को लेकर BMC ने की जांच टीम गठित

लखनऊ। मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मलाड के पम्पिरीपाड़ा में दीवार गिरने से हुई मौतों को लेकर जांच टीम गठित कर दी है। मंगलवार को देर रात हुई इस घटना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 72 अन्य लोग घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत नाजूक बनी हुई है।

15 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करेगी टीम

बीएमसी के एक अधिकारी से मिली खबर के अनुसार आईआईटी-बॉम्बे और वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान (वीजेआईटी) के विशेषज्ञों की टीम की गठित कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। बीएमसी के हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी भी इस टीम का हिस्सा होंगे। वह अलग से अपनी रिपोर्ट बीएमसी प्रमुख को सौंपेंगे। इसके अलावा बीएमसी ने दीवार का निर्माण कराने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने पहले दे दिए थे जांच के आदेश

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस पहले ही हादसे की जांच के आदेश दे चुके थें। विधानसभा में दीवार गिरने की घटना की उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि अगर घटना में कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई में कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके अलावा घायलों की हाल चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री मलाड के शाताब्दी अस्पताल भी पहुंचे थे। हादसों में मरने वाले लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5-5 लाख के मुआवजा देने की भी घोषणा भी की थी।

ये भी पढ़ें- 48 फीसदी किसान परिवार नहीं चाहते उनके बच्चे खेती करें: गांव कनेक्शन सर्वे

पिछले कुछ दिनों से मुंबई में लगातार हो रही है बारिश

गौरतलब है कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश का नतीजा यह हुआ कि शहर के कई इलाकों में जल भराव है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मुंबई में पांच जुलाई को 200 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।

भारी बारिश के चलते मुंबई में स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। स्काईमेट के अनुसार 5 जुलाई को भी अगर बारिश अपना कहर दिखाती है तोे स्कूलों के खुलने की संभावना कम ही रहेगी।

(इनपुट- भाषा)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.