मुंबई पहली बारिश में ही ठप, ट्रेनें रुकीं, सड़क धंसी फंस गईं कारें

रविवार रात से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त। बारिश के पानी से हुए जलभराव का असर वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल रेलवे लाइन के कामकाज पर पड़ा।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुंबई पहली बारिश में ही ठप, ट्रेनें रुकीं, सड़क धंसी फंस गईं कारें

मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। रविवार रात से हो रही बारिश की वजह से दक्षिण मुंबई के वडाला इलाके में एक 32 मंजिला इमारत लॉयड एस्टेट बिल्डिंग की चारदीवारी का हिस्सा ढह गया। चारदीवारी गिरते ही सड़क धंस गई जिसके मलबे में कई कारें फंस गईं।

बारिश के पानी से हुए जलभराव का असर वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल रेलवे लाइन के कामकाज पर पड़ा। ठाणे में भी दीवार गिरने की घटना हुई वहां इसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 231.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।





मॉनसून आए लगभग एक महीना हो चुका है लेकिन देश के अधिकांश हिस्सों में अभी भी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है और अगले कुछ दिनों में मध्य और उत्तर भारत में तेज बारिश के हालात बनेंगे।



   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.