आदित्यनाथ योगी से शिरीष कुंदर ने कहा, मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   25 March 2017 1:02 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आदित्यनाथ योगी से शिरीष कुंदर ने कहा, मैं बिना शर्त माफी मांगता हूंउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

मुंबई (भाषा)। फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथिततौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।'' अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर कल लखनऊ में फिल्म निर्माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

कुंदर ने लगातार कई ट्वीट में लिखा था, ‘‘किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इजाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा।'' ये ट्वीट अब हटा दिए गए हैं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘‘एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाऊद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है।''

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.