शेरखान... शहर के लोगों से कह दो, पॉलीथिन का प्रयोग न करें

Shefali SrivastavaShefali Srivastava   12 April 2017 7:34 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शेरखान... शहर के लोगों से कह दो, पॉलीथिन का प्रयोग न करेंअमिताभ बच्चन की हिट फिल्म जंज़ीर के डायलॉग्स को इस तरह री-क्रियेट किया गया

लखनऊ। ‘शेरखान, शहर के लोगों/व्यापारियों से कह दो पॉलीथीन का प्रयोग न करें, बरखुरदार ठीक है, सबको बोल देता हूं’ इन दिनों नैनीताल की सड़कों पर पर्यटकों को इन फिल्मी डायलॉग्स से सजी होर्डिंग्स काफी आकर्षित कर रही हैं। नैनीताल निगम परिषद ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को शहर में प्रमोट के लिए एक अद्भुत तरीका निकाला है।

नगर निगम ने बॉलीवुड फिल्मों के डॉयलॉग्स को री-क्रियेट करते हुए पोस्टर बनाए और इनके जरिए शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाकर स्वच्छ भारत अभियान के लिए संदेश दे रहे हैं। अब नैनीताल के निवासी और यहां आने वाले लोगों की नज़र अपने आप इन होर्डिंग्स पर पड़ रही है। री-क्रियेट किए हुए डायलॉग्स को पढ़कर लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है और लोग सफाई के लिए प्रेरित भी हो रहे हैं।

खास बात ये है कि इन पोस्टरों में ज्यादातर अमिताभ की फिल्मों का इस्तेमाल हुआ है। अमिताभ खुद भी स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अंबेस्डर हैं।

इन होर्डिंग्स में फिल्म जंज़ीर, आनंद और दीवार शामिल है। तीनों सुपरस्टार अमिताभ की हिट फिल्में हैं।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.