प्रधानमंत्री ने किया 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन, कहा - भारत का जन भी युवा है, और भारत का मन भी युवा है
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधान नरेंद्र मोदी ने किया 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन
गाँव कनेक्शन 12 Jan 2022 7:35 AM GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में 25 वें युवा महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन किया। विवेकानंद जयंती पर आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! भारत मां की महान संतान स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर मैं नमन करता हूं। आज़ादी के अमृत महोत्सव में उनकी जन्मजयंती और अधिक प्रेरणादायी हो गई है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, "भारत के युवाओं के पास डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ साथ लोकतांत्रिक मूल्य भी हैं, उनका डेमोक्रेटिक डिविडेंड भी अतुलनीय है। भारत अपने युवाओं को डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ साथ डेवलपमेंट ड्राइवर भी मानता है।
Inaugurating the National Youth Festival. Watch. https://t.co/gQTuE89cnx
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2022
उन्होंने आगे कहा आज दुनिया भारत को एक आशा की दृष्टि से, एक विश्वास की दृष्टि से देखती है। क्योंकि, भारत का जन भी युवा है, और भारत का मन भी युवा है। आज भारत के युवा में अगर टेक्नालजी का charm है, तो लोकतन्त्र की चेतना भी है। आज भारत के युवा में अगर श्रम का सामर्थ्य है, तो भविष्य की स्पष्टता भी है। इसीलिए, भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज़ मानती है।
#youth #Swami Vivekananda Jayanti #narendra modi #story
More Stories