ओडिशा में 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सूखा ग्रस्त इलाकों के किसानों को मिलेगी सब्सिडी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ओडिशा में 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सूखा ग्रस्त इलाकों के किसानों को मिलेगी सब्सिडी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

भुवनेश्वर (भाषा)। ओड़िसा सरकार ने 15 जिलों के 70 ब्लॉक को आज सूखाग्रस्त घोषित किया तथा प्रभावित किसानों की मदद के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-जब किसानों ने प्याज दो रुपए प्रति किलो बेची, तो हम 50 रुपए में क्यों खरीद रहे हैं ?

जिला कलेक्टरों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय किया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि खेती के लिए वर्ष पर निर्भर और गैरसिंचित क्षेत्रों में एक तिहाई या उससे अधिक फसल के नुकसान पर लघु और सीमांत किसानों को 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से कृषि लागत सब्सिडी दी जाएगी।

जिन क्षेत्रों में सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था है वहां यह राशि 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे किसानों के अल्पावधिक ऋण को मध्यावधिक ऋण में बदल दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें-कर्जमाफी : एक आधार संख्या पर 100 किसानों का पंजीयन, अफसर हैरान मुख्यमंत्री परेशान

पटनायक ने कहा, केंद्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा कि वह मध्यावधिक ऋण के लिए तीन प्रतिशत की ब्याज सहायता प्रदान करे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.