झारखंड के इस ज़िले में नक्सलियों का बंद, रेल पटरियां उड़ाईं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
झारखंड के इस ज़िले में नक्सलियों का बंद, रेल पटरियां उड़ाईंप्रतीकात्मक तस्वीर

रांची (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार को नक्सलियों ने रेल पटरियों को उड़ा दिया और गिरिडीह जिले में कई वाहनों में आग लगा दी। नक्सली दो भूमि अधिनियमों में बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने चियानकी और कर्मबंध रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरियों को उड़ा दिया जिससे रेल यातायात बाधित हुआ। उन्होंने गिरिडीह के डुमरी में दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैकों की मरम्मत का काम जारी है। हालांकि, दर्जनभर से अधिक रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ है। राज्य के ग्रामीण हिस्से बंद से प्रभावित हुए हैं। लंबी दूरी की बसें चलना बंद हो गई हैं।

ये भी पढ़ें : आईएएस अनुराग तिवारी की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की थी बड़ी लापरवाही

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) में संशोधनों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन संशोधनों के बाद कृषि भूमि पर गैर कृषि कार्य किए जाने का प्रावधान है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.