उभरते हुए लेखकों के लिए बेहतरीन मौका है, भारत के सबसे चहेते स्टोरी टेलर नीलेश मिसरा ने ‘द नीलेश मिश्रा स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी’ की शुरूआत की है, जहां पर रचनात्मक लेखन के तकनीकी पहलुओं के बारे में सीखाया जा रहा है।
14 अगस्त, 2021 के सर्टिफिकेट कोर्स का पहला बैच शुरू हुआ, हर एक बैच में दो-दो घंटे की छह क्लास लेंगे। हर दिन लेखकों कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा। यही नहीं लेखकों को असाइनमेंट भी दिया जाएगा।
The start of something new, hopefully something impactful for students, marketing folk, sales leaders, writers.
The first MasterClass by our School Of Creativity is on writing. Many themes to follow.
Thank you for the nonstop requests coming in!
More at https://t.co/yEKBLUAsKp pic.twitter.com/mbjt2PImPJ— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 14, 2021
नीलेश मिसरा की मंडली की अनुभवी लेखिका और कहानीकार अनुलता राज नायर, जिन्होंने यादों का इडियट बॉक्स, योद्धा, के लिए 350 से ज्यादा कहानी लिखी है, वो भी लेखकों को बारीकियां समझाएंगी। अनुलता पिछले कई साल से मंडली के लेखकों को मेन्टॉर करती आ रही हैं।
प्रतिभागियों को आखिर में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और उनमें से कुछ प्रतिभागियों को नीलेश मिसरा की मंडली में इंटर्नशिप का भी मौका दिया जाएगा। कुछ चुनी हुई कहानियों को नीलेश मिसरा की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा।
Announcing new batches for our very popular Writing MasterClass
Register at: https://t.co/ooX55ip972
Slow MasterClasses are presented by the Neelesh Misra School Of Creativity pic.twitter.com/ftH1bZjXg0
— Slow (@TheSlowMovement) August 17, 2021
अधिक जानकारी के लिए www.neeleshmisra.com पर जाएं या +91 8142699888 पर कॉल करें / पूछताछ के लिए Masterclasses@turnslow.com पर संपर्क करें।