अब इस ऐप की मदद से हाइवे पर चलना हुआ और भी आसान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब इस ऐप की मदद से हाइवे पर चलना हुआ और भी आसानसाभार: इंटरनेट।

सोचिए अगर ऐसा हो कि आप हाइवे पर सफर कर रहे हों और आपको पता चले कि आगे सावधान से जाएं आगे गड्ढा है या फिर आगे टोल टेक्स बैरियर है तो कितना अच्छा हो। जी हां मोदी सरकार ऐसा ऐप लाने जा रही है जिससे आपको ये सारी जानकारी मिलेगी। इस ऐप का नाम है 'सुखद यात्रा'।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को इस ऐप के साथ हाईवे इमरजेंसी नंबर 1033 लांच करेंगे। इसके अलावा हर जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को वित्तीय मदद की योजना का भी शुभारंभ भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- उमंग ऐप के जरिए घर बैठे पीएफ खाते को करें आधार से लिंक

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा तैयार सुखद यात्रा ऐप की मदद से राजमार्ग पर वाहन चलाने वाला कोई भी व्यक्ति आगे सड़क की स्थिति, टोल प्लाजा की दूरी, स्थान, सुविधाओं, टोल सुविधाओं, टोल दर, प्रतीक्षा अवधि आदि का पता लगा सकता है। यही नहीं, वह सड़क के गड्ढे, दुर्घटना आदि के बारे में शिकायत भी दर्ज करा सकता है। इस ऐप की मदद से फास्टैग की खरीदारी भी संभव है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.