केंद्र ने राज्यों से स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर काम तेजी से आगे बढ़ाने को कहा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
केंद्र ने राज्यों से स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर काम तेजी से आगे बढ़ाने को कहाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से स्मार्ट सिटी योजना के तहत 60 शहरों की 261 परियोजनाओं पर नवंबर तक काम शुरु करने को कहा है। इन परियोजनाओं की घोषणा पिछले साल जनवरी से सितंबर के बीच की गयी थी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्र सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च गुणवत्ता मानक बरकरार रखते हुए तय समय से काम को पूरा करना चुनौती बताया था। स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक 30 अगस्त को हुई थी।

ये भी पढ़ें : शिक्षकों के न पढ़ाने का खामियाजा क्यों भुगतें बच्चे?

प्रधानमंत्री द्वारा प्रति माह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करने की मुहिम प्रगति की 21वीं बैठक के एक दिन बाद आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा।

विज्ञप्ति के अनुसार, ''मिश्रा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जनवरी-सितंबर 2016 में घोषित 90 शहरों की 261 परियोजनाओं पर इस साल नवंबर तक काम शुरु करने का अनुरोध किया। इन परियोजनाओं पर 31,112 करोड़ रुपये का निवेश होना है।''

ये भी पढ़ें : केंद्र ने SC से कहा: डाटा संरक्षण के बारे में समिति गठित की है, रिपोर्ट मिलने के बाद बनेगा कानून

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.