मीरा कुमार देश को जोड़ने वाले मूल्यों का करती हैं प्रतिनिधित्व : राहुल गांधी 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   28 Jun 2017 1:30 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मीरा कुमार देश को जोड़ने वाले मूल्यों का करती हैं प्रतिनिधित्व : राहुल गांधी राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार देश को जोड़ने वाले मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

राहुल ने अपने आधारिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा, "विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो हमें एक राष्ट्र और एक तरह के लोगों के रूप में बांधती है। हमें गर्व है कि मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं।"

मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन किया

मीरा कुमार ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया है। कांग्रेस और वाम दलों सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेता इस मौके पर मीरा कुमार के साथ संसद भवन के गेट संख्या-एक पर इकट्ठे हुए और बाद में नामांकन दाखिल करने के लिए लोकसभा महासचिव के चैम्बर में गए।

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश चंद्र मिश्र, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नहीं उपस्थित थे। संसद भवन पहुंचने से पहले मीरा कुमार महात्मा गांधी के स्मारक स्थल राजघाट और अपने पिता बाबू जगजीवन राम के स्मारक समता स्थल पर गईं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया भी इस अवसर पर मौजूद थे। मीरा कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.