उद्योग जगत की मांग के हिसाब से युवाओं को नौकरी देने की जरुरत : सिसोदिया
गाँव कनेक्शन 25 Oct 2017 5:19 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि उद्योग जगत की मांग के हिसाब से युवाओं को नौकरी देने की जरुरत है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में शिक्षा मंत्रालय का गठन किये जाने की जरुरत है।
एसोचैम की ओर से आयोजित दिल्ली शिक्षा शिखर सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा कि उद्योग जगत की जरुरतों और शिक्षा के लक्ष्यों में काफी फासला है।
ये भी पढ़ें- सहर समुदाय के 108 बच्चों को ट्युशन दे चुकी ‘छोटी’ को बड़े स्तर पर मिली पहचान
उन्होंने कहा, ''यह अच्छी बात है कि शिक्षा पर पूरे देश में चर्चा हो रही है, लेकिन यह फैसला होना चाहिए कि हम शिक्षा से क्या चाहते हैं।'' सिसोदिया ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम शिक्षा मंत्रालय करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे रायबरेली के छोटे से कस्बे से निकले खिलाड़ी
New Delhi Manish Sisodia Ministry of Education ASSOCHAM human resource development ministry Industry Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia Delhi Education Summit
Next Story
More Stories