देश के मुख्य डाकघरों में खुलेंगे डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र : सरकार
गाँव कनेक्शन 28 Dec 2017 6:28 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। विदेश मंत्रालय ने डाक विभाग के सहयोग से देश के प्रमुख डाकघरों (एचपीओ) में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय किया है जिन्हें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) कहा जाएगा।
विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने आज राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने दो चरणों में 236 पीओपीएसके खोलने की घोषणा की है। पहले चरण में 86 और दूसरे चरण में 150 पीओपीएसके खोले जाएंगे। सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर 2017 तक पहले चरण में घोषित 86 में से 59 पीओपीएसके कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें - एक हफ्ते में पासपोर्ट इस तरह बनवाएं...
उन्होंने बताया कि सरकार का इरादा इस तरीके से देश के मुख्य डाक घरेां में पीओपीएसके खोलने का है जिससे कि प्रत्येक मुख्य डाकघर के 50 किलोमीटर के दायरे में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी बताया कि विदेश मंत्रालय ने मई 2014 से अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए 15 अतिरिक्त पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोल कर देश में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की कुल संख्या 92 कर दी है।
ये भी पढ़ें - अगर आपके पास हैं ये 5 डॉक्युमेंट तो लोन से लेकर पासपोर्ट तक नहीं रुकेगा सरकारी काम
सिंह ने बताया कि पासपोर्ट के लिए साल 2016 में मिले आवदेनों की तुलना में इस साल जनवरी से नवंबर तक प्राप्त आवेदनों की संख्या में 19 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।
ये भी पढ़ें - पासपोर्ट बनवाना हुआ और आसान, जरूरी नहीं होगा पुलिस वेरिफिकेशन, यह रहेगी नई व्यवस्था
More Stories