जीएसटी की खामियां कांग्रेसी वित्त मंत्रियों की चिट्ठी से हुई बेनकाब : चिदंबरम

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   10 Nov 2017 7:06 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जीएसटी की खामियां कांग्रेसी वित्त मंत्रियों की चिट्ठी से हुई बेनकाब : चिदंबरमपी.चिदंबरम (कांग्रेस नेता)

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस-शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों की लिखी चिट्ठी से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के डिजायन और कार्यान्वयन में संरचनात्मक खामियों का खुलासा हुआ है।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में उन्होंने कहा कि इस पत्र से गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी बैठक का एजेंडा तैयार हुआ है और इस बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, "आतंकित सरकार के पास बदलाव की मांग स्वीकार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। गुजरात चुनावों को धन्यवाद कि उसने सरकार को जीएसटी की खामियों पर विपक्ष और विशेषज्ञों की बात सुनने को मजबूर किया।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने जीएसटी बिल पर राज्य सभा में चर्चा और मतदान से परहेज किया। अब ने सार्वजनिक मंच पर या जीएसटी परिषद में इस पर चर्चा से परहेज नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, "कांग्रेसी वित्त मंत्रियों ने जीएसटी परिषद की बैठक में इसके बदलाव के लिए जोर डाला है. आगरा, सूरत, तिरुपुर और अन्य केंद्रीय शहर इसे देख रहे हैं।"

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें। -

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.