दुनिया के टॉप 500 संस्थानों में शामिल IIT कानपुर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दुनिया के टॉप 500 संस्थानों में शामिल IIT कानपुरIIT कानपुर।

नई दिल्ली। IIT कानपुर का नाम दुनिया के टॉप 500 संस्थानों की लिस्ट में शामिल हो गया है। वर्ल्ड रैकिंग में उसे 201-250 की श्रेणी के बीच में रखा गया है।

टाइम्स हायर एजुकेशन सर्वे वर्ल्ड रैकिंग हमेशा टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी करता रहा है। पहली बार उसने टॉप 500 संस्थानों को लिस्ट में शामिल किया है।

आपको बता दें कि टॉप-100 में देश के किसी भी IIT को जगह नहीं मिल पायी है। हालांकि आईआईटी कानपुर विश्व के संस्थानों में लगातार अपनी रफ्तार बनाए हुए है। इस रैंकिंग को जारी करते हुए एकेडमिक रेप्युटेशन, एम्प्लॉयर रेप्युटेशन, फैकल्टी, स्टॉफ, पेपर आदि चीजों को ध्यान में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- जिस वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे पीएम मोदी, क्या वो 1973 से पहले था?

टॉप 500 संस्थानों की लिस्ट में एशिया का शैक्षिक क्षेत्र में दबदबा बरकरार है। इनमें से 132 संस्थान एशिया के हैं। टॉप 10 में भी एशिया के संस्थानों ने स्थान पाया है। 27 संस्थान अमेरिका, कनाडा आदि देशों से हैं।

टाइम्स हायर एजुकेशन की इस रैंकिंग में इंजीनियरिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस), बैंगलोर टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब रहा है। जिसमे इसने 89वीं रैंक हासिल की है।

ये भी पढ़ें-

ICAR करेगा जैविक खेती में गौमूत्र के इस्तेमाल की संभावनाओं की तलाश

नश्तर की तरह चुभते हैं अदम गोंडवी के शब्द... आज इस मशहूर कवि का जन्मदिन है

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.