मनरेगा प्रभाव: ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले परिवारों की आय में 11 फीसदी बढ़ोतरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मनरेगा प्रभाव: ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले परिवारों की आय में 11 फीसदी बढ़ोतरीमनरेगा।

नई दिल्ली (भाषा)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के द्वारा कई तरह के काम कराए जाने के बाद गरीब घरों की आय में 11 फीसदी और खेतों में 32 फीसदी उत्पादकता बढ़ी है। इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (आईइजी) के एक अध्ययन में यह जानकारी मिली है।

आईइजी के अध्ययन के अनुसार इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज के उत्पादन में 11.5 फीसदी और सब्जी के उत्पादन में 32.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रोजगार सुनिश्चित करने और इन इलाकों में ढांचागत सुविधाएं बढाने के लिए 155 तरह के कार्य कराए जाते हैं। इस योजना के धन का बड़ा हिस्सा जल संरक्षण कार्यों में खर्च किया जाता है।

ये भी पढ़ें -

अब कागजों पर नहीं खोदे जा सकेंगे मनरेगा के तालाब, जियोटैगिंग के जरिए जनता भी देखेगी कहां, कितना हुआ काम

एक हफ्ते में मिलेगी मनरेगा मजदूरी

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.