जीएसटी का लाभ देने के लिए मारुति ने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक कटौती की  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   1 July 2017 5:10 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जीएसटी का लाभ देने के लिए मारुति ने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक  कटौती की   मारुति सुज़ुकी शोरूम की तस्वीर। 

नई दिल्ली (भाषा)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की कटौती की।कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसने जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को हस्तांतरित कर दिया है।

एमएसआई ने अपने बयान में कहा, ' 'मारुति सुजुकी की कारों की शोरुम कीमतें तीन प्रतिशत तक कम हो गयी हैं, जीएसटी से पहले लागू वैट दरों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर इस कटौती की दर अलग-अलग है।' '

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

हालांकि कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी वाली सियाज और अटर्गिा मॉडल के डीजल संस्करण की कारों की कीमतों में एक लाख रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की है, क्योंकि जीएसटी ढांचे के तहत उसे हल्के हाइब्रिड वाहनों पर मिलने वाली कर रियायत समाप्त हो गई है।हालांकि मारति की बढ़े हुए मॉडलों की कीमतें प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होंगी।

कंपनी 2.46 लाख रुपए की आल्टो-800 से लेकर 12.03 लाख रुपए की कीमत वाली एस-क्रास तक के अनेक मॉडलों का उत्पादन एवं बिक्री करती है।

मारुति की बिक्री जून में 8 फीसदी बढ़कर 1,06,394 इकाई रही

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जून में 7.6 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल 1,06,394 गाड़ियां बेचीं, कंपनी ने पिछले साल इसी माह कुल 98,840 वाहन बेचे थे

कंपनी की घरेलू बिक्री1.2 फीसदी वृद्धि के साथ 93,263 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने उसने घरेलू बाजार में 92,133 गाड़ियां बेची थीं। उसने एक बयान में बताया कि वैसे पिछले महीने उसकी आल्टो, वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री 7.9 फीसदी घटकर 25,524 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में इस श्रेणी की 27,712 गाड़ियां बेची थीं।

जून में मझौली कार सेडान सियाज की बिक्री 41.1 फीसदी बढ़कर 3,950 इकाई रही। एर्टिगा, एस क्रॉस, विटारा ब्रेज समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 43 फीसदी बढ़कर 13,879 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में उसने इस श्रेणी में 9,708 कारें बेची थीं।

वैसे पिछले महीने वैंस , ओमनी, इको के बिक्री के आंकड़े में 6.7 गिरावट आई। इस श्रेणी में पिछले महीने 9,208 कारें बिकी। सालभर पहले इसी अवधि में इस श्रेणी में कंपनी के9,874 वाहन बिके थे। जून में निर्यात 95.8 फीसदी बढ़कर 13,131 इकाई रही। पिछले साल जून में कंपनी ने 6,707 वाहन निर्यात किए थे।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.