कृषि बाजार सुधारों के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा नीति आयोग  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   13 Oct 2017 4:22 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कृषि बाजार सुधारों के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा नीति आयोग  नीति आयोग के सदस्य रमेश चन्द।

नई दिल्ली (भाषा)। नीति आयोग ने आज कहा कि वह राज्यों के साथ मिलकर अनुबंध खेती, आनलाइन हाजिर और वायदा कारोबार के अलावा निजी निवेश को प्रोत्साहित करने सहित कृषि बाजार क्षेत्र के सुधारों के लिए काम कर रहा है। आयोग का कहना है कि इन सब प्रयासों का ध्येय वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना है।

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के बाद कृषि क्षेत्र में रुपांतरण के लिए एक व्यापक एजेंडा तैयार किया गया है। वर्ष 1991 में शुरू आर्थिक सुधारों के बाद अन्य क्षेत्रों की तरह कृषि क्षेत्र में ज्यादा सुधार नहीं हो पाए।

कृषि व्यवसाय के विकास को आगे बढ़ाने में डिजिटल प्रौद्योगिकी की भूमिका पर आयोजित एक आयोजन में बोलते हुए नीति आयोग के सदस्य रमेश चन्द ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नियामकीय सुधार इस दौरान धीमा और विचित्र रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्य ध्यान बाकी चीजों के अलावा कृषि उपस्करों और शीत श्रृंखलाओं में निजी क्षेत्र के निवेश को सुविधा एवं सहायता देने पर दिया जा रहा है। चन्द ने कहा कि सुधार के पहले चरण में ठेका खेती को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है और जिसके लिए एक मॉडल कानून तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा, उम्मीद है, हम दोनों को मिलाने में कामयाब होंगे तथा मॉडल ठेका खेती के अंतिम स्वरुप लेकर सामने आएंगे, जिसे राज्यों द्वारा अपनाने के लिए उनके साथ साझा किया जाएगा।

रमेश चन्द ने कहा कि कृषि जिंसों के व्युत्पन्न कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्रालय ने एक समिति गठित की है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पूर्वोत्तर और मध्य प्रदेश के किसान अपने उत्पादों की बिक्री करने के लिए वायदा कारोबार मंच का उपयोग कर रहे हैं, यहां तक कि मंडियों का इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) के साथ जुड़ाव बढ़ रहा है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने आवश्यक उपभोक्ता जिंस कानून को खत्म करने का भी प्रस्ताव किया है जो कीमतों को स्थिर रखने के बजाय उन्हें अस्थिर बना रहा है। चन्द का मानना है कि ये वे कुछ सुधार की पहल हैं जो हम राज्यों द्वारा अपनाए जाने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं क्योंकि दुनिया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है, क्षेत्र में तेजी से डिजिटलीकरण हो रहा है। यह भारत के कृषि क्षेत्र में प्राथमिक स्तर के सुधार का इंतजार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को खेत के स्तर पर ले जाने के लिए काफी कुछ किए जाने की आवश्यकता है और उन्होंने विज्ञान आधारित कृषि को अपनाने का आह्वान किया।

                     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.