सम-विषम, वाहनों पर प्रतिबंध प्रदूषण की समस्या का समधान नहीं: गडकरी
गाँव कनेक्शन 14 Nov 2017 10:59 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि गाड़ियों को सम-विषम आधार पर चलाना या वाहनों पर पाबंदी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने इसके प्रभाव को कम करने के लिये समग्र रुख का आह्वान किया।
प्रदूषण की समस्या के कारणों और उससे निपटने के उपायों के बारे में सुझाव देने के लिये उन्होंने वैज्ञानिक अध्ययन का सुझाव दिया। जहाजरानी, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा सरंक्षण विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गडकरी ने पर्यावरण अनुकूल परिवहन तथा पुआल जैसे कृषि कचरे से जैव ईंधन उत्पादन की दिशा में समन्वित प्रयास का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ''दिल्ली का प्रदूषण वाहन प्रदूषण से संबंधित नहीं है। यह ऐसा मामला नहीं है कि सम-विषम आधार पर वाहनों को चलाने से समस्या से छुटकारा मिल जाएगी।'' गडकरी ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्द्धन को पत्र लखिकर दिल्ली की जटिल समस्या पर गौर करने तथा अंतरराष्ट्रीय परामर्शदाताओं समेत विशेषज्ञों से इसका अध्ययन कराने का आग्रह किया है।
More Stories