सर्दियों में वाटर हीटर महंगा, टीवी, मोबाइल फोन पर भी सीमाशुल्क बढ़ा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सर्दियों में वाटर हीटर महंगा, टीवी, मोबाइल फोन पर भी सीमाशुल्क बढ़ासर्दियों में वाटर हीटर महंगा, टीवी, मोबाइल फोन पर भी सीमाशुल्क बढ़ा

नई दिल्ली (भाषा)। उत्तर भारत में सर्दीली हवाओं से ठंडक बढ़ने के बीच वाटर हीटर समेत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर सीमाशुल्क बढ़ा दिया है ताकि इन वस्तुओं के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा सके। जिन वस्तुओं पर सीमाशुल्क बढ़ा है उनमें वाटर हीटर के अलावा टेलीविजन, मोबाइल फोन और प्रोजेक्टर शामिल हैं।

मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वाटर हीटर पर सीमाशुल्क को दुगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया है। हेयर ड्रेसिंग से जुड़े इलेक्ट्रिक उत्पाद पर भी अब इसी दर सीमाशुल्क देय होगा। मॉनीटर और प्रोजेक्टर पर भी सीमाशुल्क दुगुना होकर 20 प्रितिशत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: विदेशी मोबाइल रखने के शौकीनों की जेब पर केंद्र सरकार की मार

मोबाइल फोन और पुश बटन वाले टेलीफोन पर सीमाशुल्क को शून्य से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि टेलीविजन पर यह अब 10 प्रतिशत के बजाय 15 प्रतिशत देय होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक फिलामेंट और डिस्चार्ज लैंप जैसे अन्य उत्पादों पर भी सीमाशुल्क बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें: मोबाइल-आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ाना एक बड़ी राहत : सीओएआई

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.