तिहाड़ के कैदियों का ‘वाह ओ’ परफ्यूम बिखेरेंगे आपकी जिंदगी में खुशबू

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   17 Feb 2018 6:08 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तिहाड़ के कैदियों का ‘वाह ओ’ परफ्यूम बिखेरेंगे आपकी जिंदगी में खुशबूदिल्ली की तिहाड़ जेल।

नयी दिल्ली। तिहाड़ जेल के कैदियों के बनाए परफ्यूम को बाजार में 'वाह ओ' नाम से शीघ्र लांच किया जाएगा। यह परफ्यूम पांच खुशबुओं चंदन, गुलाब, मोगरा, चमेली लेवेंडर में लोगों की जिंदगी में सुगंध को बिखेरेगा। इन पांचों खुशबुओं के परफ्यूम के पहले संस्करण को 'वाह ओ नफीस ब्रांड' नेम दिया गया है।

तिहाड़ जेल प्रशासन लगातार कैदियों की जिंदगी आसान करने में मदद कर रहा है। कैदियों को रिहाई के बाद रोजगार के अवसर मुहैया कराने और इस बाबत सजा के दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण से लैस करने की पहल के तहत तिहाड़ प्रशासन ने जेल में स्कूल ऑफ परफ्यूम एंड फ्रेगरेंस की शुरुआत की है। इस स्कूल में कैदियों को परफ्यूम बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

खास बात यह है कि सामाजिक कार्यकर्ता और मशहूर अभिनेत्री नफीसा अली इस परफ्यूम की ब्रांड एंबेसडर होंगी। कैदियों द्वारा निर्मित परफ्यूम को बाजार में वाह ओ नाम से लॉंच किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ग्रीन हाउस लगवाने पर सरकार दे रही 50 प्रतिशत अनुदान, जल्द करिए आवेदन

ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड के बांदा में 193 किसानों को मिला ओलावृष्टि का मुआवजा  

केन्द्र सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए अपने तरह के इस अनूठे संस्थान का उद्घाटन कल हुआ था, इस अवसर पर महानिदेशक अजय कश्यप और नफीसा अली भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- पीएनबी घोटाला : पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी गिरफ्तार

तिहाड़ केन्द्रीय कारागार की जेल नंबर सात में शुरू किया गया यह स्कूल लघु एवं सूक्ष्म औद्योगिक इकाई का आदर्श नमूना है, जिसे स्थापित करने एवं संचालित करने में न्यूनतम संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है। महानिदेशक अजय कश्यप ने बताया कि इस तरह की यूनिट लगाने के लिए काफी कम लागत, छोटी जगह और मामूली मशीनरी की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें-
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओड़िशा से हो रही है मोटे अनाज की वापसी

कश्यप ने बताया कि संस्थान और उत्पादन इकाई का संचालन कैदी ही करेंगे। इसमें कैदी कर्मचारी या श्रमिक के रूप में नहीं बल्कि संचालनकर्ता के रूप में काम करेंगे, जिससे उनमें उद्यमिता का भी विकास होगा। इत्र कारोबारियों के राष्ट्रीय संगठन भारतीय परफ्यूम संघ ने तिहाड़ कैदियों की वाह ओ ब्रांड को बाजार में बढ़ावा देने में सकारात्मक सहयोग देने की पहल की है।

ये भी पढ़ें- फेफड़े व स्तन कैंसर के खात्मे में मददगार छत्तीसगढ़ के ये तीन धान

संगठन के सचिव जयदीप गांधी ने इसे जेल प्रशासन की कारगर पहल बताते हुए संगठन की ओर से इस ब्रांड की मार्केटिंग में भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया। तिहाड़ जेल से खुशबुओं के कारोबार को आगे बढ़ाते हुए इसके दूसरे चरण में अगरबत्ती, सूखी सुगंधित पत्तियों के मिश्रण से निर्मित रूम फ्रेशनर और खुशबू बिखेरने वाले डिफ्यूसर भी कैदियों द्वारा बनाए जाएंगे।

कारोबार का दस प्रतिशत मुनाफा कैदी कल्याण कोष और 25 प्रतिशत मुनाफा अपराध पीड़ित कल्याण कोष में दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जानें उत्तर प्रदेश बजट 2018-19 की मुख्य बातें 

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इनपुट भाषा

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.