भारतमाला सहित सात लाख करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 Oct 2017 4:25 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारतमाला सहित सात लाख करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने महत्वकांक्षी भारतमाला समेत सात लाख करोड़ रुपए मूल्य की राजमार्ग परियोजनाओं को आज मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने अगले पांच साल में भारतमाला परियोजना समेत 80,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग के विकास के लिए सात लाख करोड़ रुपए मूल्य की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी।

भारतमाला सरकार की वृहद योजना है और एनएचडीपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है, इसका मकसद सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में संपर्क व्यवस्था में सुधार लाना है।

सरकार की तरफ से यह कदम उसके कुछ ही महीने बाद उठाया गया है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार जल्द ही भारतमाला परियोजना के तहत पहले चरण में 20 हजार किलोमीटर से अधिक राजमार्ग बनाने का काम शुरू करेगी। सड़क परिवहन मंत्री ने यह भी कहा था कि भारतमाला परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अधिकारी ने कहा कि जिन राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, उसमें आर्थिक गलियारा विकास शामिल है. इसका मकसद माल ढुलाई में तेजी लाना है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.