यात्रीगण कृपया ध्यान दें , रेलवे बदलने जा रहा है हजारों ट्रेनों का समय

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यात्रीगण कृपया ध्यान दें , रेलवे बदलने जा रहा है हजारों ट्रेनों का समयप्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। भारतीय रेल अपनी ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए एक नई कवायद में जुटा है। इसके लिए जीरो बेस्ट टाइम टेबल तैयार कर रहा है। जीरो बेस्ड यानी शून्य आधारित समय सारिणी का मतलब है कि रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन न हो और एक-एक कर सभी ट्रेनों को नए सिरे से समय दिया जाए। भारतीय रेल अपनी 13 हजार यात्री ट्रेनों और आठ हजार मालगाड़ियों के लिए नए सिरे से समय सारिणी बनाने में जुटा है। यह एक नवंबर से लागू होने वाली है।

दरअसल, भारतीय रेल एक नवंबर से अपने 700 ट्रेनों की कुल यात्रा अवधि कम करने जा रहा है। इनमें 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन बनाने की भी योजना है। 48 ट्रेनों की औसत रफ्तार 55 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे ज्यादा की जाएगी।

संबधित खबर :- यात्रियों को जल्द मिलेगी ट्रेनों में बदबू से छुटकारा, अब नींबू जैसी खुशबू से महकेंगे डिब्बे

जीरो बेस्ड टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी ट्रेनें

जीरो बेस्ड टाइम टेबल में समान गति और समान दिशा की ओर जा रही ट्रेनों को एक के बाद एक समय दिया जाता है ताकि कम समय अंदर ऐसी सभी ट्रेनों को रवाना कर दिया जाए। इस तरह से ट्रेनों को समय देने से सैद्धांतिक तौर पर रेल ट्रैक को अलग-अलग सेक्शन में कुछ समय के लिए खाली रखा जा सकता है और मेंटेनेंस के काम के लिए ब्लॉक दिया जा सकता है। इस तरह की समय सारिणी बनाने में मुसाफिरों की सहुलियत का भी खास ध्यान रखा जाता है। यानी की लंबी दूरी की ट्रेनें रात को चलाई जाएं और वो सुबह मंजिल तक पहुंच जाए।

संबधित खबर :- आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्‍छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

21 हजार ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

कुल 21000 ट्रेनों को नए समय के मुताबिक क्रमबद्ध करना आसान काम नहीं है। इसलिए भारतीय रेल कई साल से इस तरह की समय सारिणी की योजना बना रहा है, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया है। दूसरी बड़ी परेशानी यह है कि अभी भी सारी प्रीमियम ट्रेनें शाम के समय ही रवाना होती हैं और सुबह मंजिल तक पहुंचती हैं। फिर भी बड़ी संख्या में ट्रेनें लेट चलती हैं। जहां तक मेंटेनेंस के लिए ट्रैक को कुछ समय तक खाली रखकर ब्लॉक देने का सवाल है तो ऐसा सैद्धांतिक रूप से अभी भी होता है, लेकिन व्यावहारिक तौर पर नाकाम होता है। वहीं, मालगाड़ियों की रवानगी का कोई निश्चित समय नहीं बन पाता है क्योंकि वो माल ढुलाई के ऑर्डर के मुताबिक चलती हैं।

संबधित खबर :- भीम और यूपीआई ऐप से रेल टिकट करें बुक, फ्री में सफर करने का पाएं मौका

ट्रैक पर क्षमता से अधिक ट्रेनें चलाना बड़ी समस्या

रेलवे के साथ एक और बड़ी समस्या रेलवे की पटरियों पर क्षमता से ज्यादा ट्रेनें चलने का है। खासकर नॉर्थ सेट्रल रेलवे, नॉर्थ इस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे में क्षमता से करीब 40 फ़ीसद ज़्यादा ट्रेनें चलती हैं। ऐसे में ट्रेनों का लेट होना बहुत ही स्वाभाविक है। दूसरी तरफ किसी चलती हुई ट्रेन के किसी भी वजह से लेट होने से पीछे की सारी ट्रेनें लेट हो जाती हैं और समय सारिणी धरी की धरी रह जाती हैं। फिर भी रेलवे तमाम चुनौतियों के बाद भी जिस प्रयास में लगा है उससे एक नवंबर से सैंकड़ों ट्रेनों के समय में बदलाव होने जा रहा है।

खास खबर :- रेलवे ने 36 साल पुराने वीआईपी कल्चर पर चलाई कैंची, अफसरों के घर नहीं, अब ट्रैक संभालेंगे 30 हजार ट्रैकमैन

ये खबरें भी है आपके काम की :-

किसान और स्टूडेंट समेत इन-इन लोगों को भी रेलवे देता है टिकट पर 75 फीसदी तक की छूट

आसानी से करा सकते हैं ऑनलाइन रेलवे टिकट कैंसिल, ये है तरीका

जीआरपी या आरपीएफ को नहीं है रेल यात्रियों के टिकट चेक करने का अधिकार

रेल यात्रा के दौरान जानिए अपने अधिकार

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.