प्रद्युमन हत्याकांड में नया मोड़, 11वीं का छात्र हिरासत में

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रद्युमन हत्याकांड में नया मोड़, 11वीं का छात्र हिरासत मेंरिपोर्ट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कई कमियां सामने आई थी।

लखनऊ। प्रद्युमन मर्डर केस में एक अहम मोड़ आ गया है। इस केस की जांच कर रही सीबीआई ने रेयान स्कूल के ही 11वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को इस छात्र के मर्डर केस में शामिल होने का शक है। ये छात्र उसी स्कूल में पढ़ता है, जिसमें प्रद्युमन की हत्या की गई थी। सीबीआई की गिरफ्त में आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार पहले से ही है।

ये भी पढ़ें- गुरूग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में यौन शोषण के बाद बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार

माना जा रहा है कि प्रद्दुम्न हत्याकांड में इस छात्र की कोई न कोई भूमिका जरूर है। वहीं छात्र को हिरासत में लेने को लेकर सीबीआइ की ओर से थोड़ी देर बाद आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि दोपहर दो बजे के बाद नाबालिग छात्र को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पर जांच एजेंसी रिमांड की मांग करेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को हिरासत में लेने से पहले सीबीआइ अधिकारियों ने उससे 4-5 बार पूछताछ की थी।

तीन सदस्यीय टीम ने दी रिपोर्ट

इस केस की जांच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट गुड़गांव पुलिस को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कई कमियां सामने आई थी। सबसे बड़ी बात ये कि स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले थे। यहां तक की स्कूल बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी, जिससे अंदर आना-जाना बेहद आसान था।

ये भी पढ़ें- गुरूग्राम: अभिभावक के दबाव के चलते रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को किया गया निलंबित

रिपोर्ट में ये कहा गया था

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खराब थे।

ड्राइवर और कंडक्टर छात्रों के टॉयलेट का ही इस्तेमाल करते थे।

स्कूल की बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी, जिससे स्कूल के अंदर आना जाना बेहद आसान था।

स्कूल में काम करने वाले कर्मचारियों का किसी भी तरह का कोई पुलिस वैरिफेकेशन नहीं हुआ था।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.