खादी को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार की पहल, बदलेगी डाकिए की वर्दी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खादी को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार की पहल, बदलेगी डाकिए की वर्दीसाभार: इंटरनेट।

अभी तक आपने डाकिए को गांधी वाली टोपी लगाकर डाक बांटते देखा होगा। शहर हो या गाँव सभी जगह खाखी रंग की वर्दी में डाकिए डाक बांटते नजर आते थे। लेकिन आने वाले समय में अब डाकिए आपको पी कैप के साथ-साथ खादी की ड्रेस में नजर आएंगे। भारत सरकार ने फैसला लिया है कि अब डाकिए खादी की ड्रेस और पी कैप लगाकर ही डाक बांटेंगे।

सोमवार को सरकार ने पोस्ट ऑफिस के अन्य कर्मचारियों के अलावा डाकियों की भी ड्रेस लॉच कर दी है। इस ड्रेस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलाजी (NIFT) ने डिजाइन किया है।हालांकि ड्रेस का रंग खाखी ही रखा गया है। पुरूष हों या महिला सभी के लिए खाखी रंग ही रखा गया है। ड्रेस की जेब और टोपी पर भारतीय डाक का लोगो नजर आएगा। जबकि कंधों और कालर पर लाल धारियां नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें- ग्रामीणों की सुविधा के लिए डाक विभाग बढ़ाएगा एटीएम 

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने नई ड्रेस के लॉच होने के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री खादी को बढ़ावा दे रहे हैं। हमने करीब 25 दिन पहले इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया था और खादी वर्दी को खाखी रंग के साथ लाने का फैसला किया था। पुरूषों के लिए ड्रेस की कीमत 1500 रुपए जब कि महिलाओं के ड्रेस की कीमत 1700 रुपए रखी गई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- आधार के बाद अब एड्रेस भी होगा डिजिटल,सरकार ने डाक विभाग को दिए निर्देश

आधार कार्ड में हुई गलतियों को दूर करेगा डाक विभाग

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.