एनजीटी ने पूछा, सिगरेट की डिब्बी की तरह गंगा किनारे क्यों नहीं लगाते चेतावनी, "सेहत के लिए हानिकारक है"

एनजीटी ने स्वच्छ गंगा मिशन को सौ किलोमीटर के अंतराल पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को जानकारी दी जा सके कि वहां गंगा का पानी पीने लायक है या नहीं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एनजीटी ने पूछा, सिगरेट की डिब्बी की तरह गंगा किनारे क्यों नहीं लगाते चेतावनी, सेहत के लिए हानिकारक है

गंगा में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से नाराज राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि क्यों न सिगरेट के पैकेटों की तरह गंगा के किनारे भी 'स्वास्थ्य के लिए हानिकारक' की चेतावनी वाले बोर्ड लगा दिए जाएं। एनजीटी प्रमुख ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर के बीच गंगा के जल को न तो पीने योग्य पाया और न ही नहाने के लिए उपयुक्त। एनजीटी ने स्वच्छ गंगा मिशन को सौ किलोमीटर के अंतराल पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को जानकारी दी जा सके कि वहां गंगा का पानी पीने लायक है या नहीं।

यह भी देखें:गंगा को प्रदूषित करने में 70 शहरों का योगदान, बिहार के हैं सबसे ज्यादा

गोयल ने कहा, "हमारा मानना है कि श्रद्धा के चलते मासूम लोग गंगा जल पीते हैं और इसमें स्नान करते हैं, बिना यह जाने कि यह इस्तेमाल करने लायक है भी या नहीं। यह बहुत जरूरी है कि गंगा के पानी का प्रयोग करने वाले लोगों के जीवन के अधिकार का सम्मान किया जाए और गंगा के पानी की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी जाए।"

यह भी देखें:
राष्‍ट्रीय गंगा सफाई मिशन के लिए 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मिली मंजूरी

एनजीटी ने गंगा मिशन और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को दो हफ्ते के भीतर अपनी वेबसाइट पर ऐसा नक्शा लगाने का निर्देश दिया है ताकि लोगों को यह बताया जाए कि गंगा का पानी कहां पीने और नहाने की दृष्टि से साफ है।

इससे पहले भी एनजीटी ने गंगा नदी की सफाई के दावों की आलोचना करते हुए उन्हें अपर्याप्त बताया था।

यह भी देखें: गंगा के लिए छोड़ दी रासायनिक खेती, गंदा पानी साफ करने के लिए बनवाए फिल्टर

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.