70 फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नीतीश ने दी लालू को जन्मदिन की बधाई 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
70 फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नीतीश ने दी लालू को जन्मदिन की बधाई लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई देते नीतीश कुमार 

पटना (भाषा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 70वें जन्मदिन के अवसर पर गुलाब के 70 फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में लालू प्रसाद के दस सकुर्लर रोड आवास पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा गले लगकर जन्मदिन की बधाई दी। लालू को बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "मैं लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई देने आया हूं।'' उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन और सामाजिक जीवन में छात्र जीवन से लेकर अब तक जो उनका (लालू प्रसाद) सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान है, वह काफी अहमियत रखता है।

ये भी पढ़ें- बिहार का नाम बिहार के लोग ही ख़राब कर रहे-नीतीश कुमार

परिवार के साथ जन्मदिन मनाते लालू प्रसाद यादव

वैसे तो लालू की पत्नी राबड़ी देवी और छोटे पुत्र बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने गत देर रात 12 बजे ही उन्हें जगाकर जन्मदिन की शुभकामना केक काटकर दी थी, लेकिन आज दिन में राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाए गए एक बड़े केक को राजद सुप्रीमो ने काटकर कार्यकर्ताओं को खिलाया।

तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद यादव

ये भी पढ़ें- बिहार के छात्रों को अब पसंद नहीं ‘टॉपर टैग’

राजद सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार राय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, खान मंत्री मुनेश्वर चौधरी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, परिवहन मंत्री चन्द्रिका यादव, कला मंत्री शिवचन्द्र राम, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव, श्याम रजक, सुरेन्द्र यादव, शक्ति यादव, विधान पार्षद रणविजय सिंह, संजय कुमार सिंह गांधी एवं दिलीप चौधरी सहित महागठबंधन के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.