शस्त्र लाइसेंस चाहिये तो शौचालय बनवाइये 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शस्त्र लाइसेंस चाहिये तो शौचालय बनवाइये अगर शौचालय नहीं तो शस्त्र लाइसेंस नहीं 

लखनऊ/ललितपुर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला प्रशासन ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए अनोखी पहल की है। जिनके पास हथियारों के लाइसेंस हैं, लेकिन घर में शौचालय नहीं है तो उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, बिना शौचालय के कोई भी नया शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह भी तैयारी की है कि राशन की दुकान से राशन लेने के लिए भी शौचालय का होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें-
181 और रेस्क्यू वैन 100 दिन में हमारी सबसे अनूठी पहल : रीता बहुगुणा जोशी

जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया, "केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आदेश है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को खुले में शौच से मुक्त करना है। इसी वजह से हमारी पांच सदस्यों की टीम लोगों को इस बारे में जागरूक कर रही है।"

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कलंक बन रही काली नदी, 1200 गाँव बीमारियों की चपेट में

उन्होंने कहा कि जांच टीम ने पाया है कि कई घर ऐसे हैं, जो पक्के हैं। उनके पास ट्रैक्टर और असलहों के लाइसेंस भी हैं, लेकिन शौचालय नहीं है। लिहाजा, कहा गया है कि जो लोग शौचालय बनाने में सक्षम हैं, तुरंत बनवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.