भारत यात्रा पर निकले कैलाश सत्यार्थी ने कश्मीर के बच्चों से कहा, मैं आपके लिए संघर्ष करुंगा 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत यात्रा पर निकले कैलाश सत्यार्थी ने कश्मीर के बच्चों से कहा, मैं आपके लिए संघर्ष करुंगा कैलाश सत्यार्थी 

श्रीनगर (भाषा)। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि वह कश्मीर के बच्चों को बाल मजदूरी से बचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करेंगे। उन्होंने बच्चों को आज आश्वस्त किया है कि वह उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें-विशेष : क्रांतिकारी, डॉक्टर, लेखक, गुरिल्ला नेता, और सामरिक सिद्धांतकार कुछ ऐसे थे “चे ग्वेरा”

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बच्चों से हिंसा से अलग रहने की अपील करते हुए कहा, हम एक साथ इस युद्ध को जीतेंगे। सक्रिय अलगाववादियों और आतंकवादियों का नाम लिए बगैर सत्यार्थी ने उनसे कहा कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल न करें।

बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराध के बारे में जागरकता फैलाने के लिए सत्यार्थी भारत यात्रा पर हैं। पिछले सप्ताह उन्होने उत्तर प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए थे। उन्होंने अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरु की है।

ये भी पढ़ें-आप शहर में भी कर सकते हैं खेती, अपनी छतों को उपजाऊ बनाइए, इजरायल का अनोखा प्रयोग देखिए

विभिन्न स्कूल से आए छात्रों को संबोधित करते हुए सत्यार्थी ने कहा, मैं श्रीनगर और दिल्ली में सरकारों के दरवाजे खटखटाऊंगा। उनसे कहूंगा कि वह बच्चों को पढने दें और उनको जितना ऊंचा हो सके उडान भरने दें। उन्होंने कहा, मैं आपके लिए अपील करुंगा, प्रार्थना करुंगा और जरुरत पड़ी तो आपके लिए संघर्ष भी करुंगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.