दिल्ली में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा छात्र ऐसे कर रहा था OLX का इस्तेमाल, पुलिस ने पकड़ा
गाँव कनेक्शन 29 May 2017 6:14 PM GMT

नोएडा (भाषा)। पुलिस ने यहां कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किये हुए मोबाइल फोन, दो टैब व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है । गिरफ्तार बदमाशों में एक डॉक्टरी की पढाई करता है। पूछताछ के दौरान पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल फोन लूटने व चोरी करने के बाद उसे ओएलएक्स पर बेचते हैं ।
ये भी पढ़े... पुलिस ढूंढती रही , मुजरिम खुद पहुंचा कोर्ट
थाना सेक्टर-20 के थानाध्यक्ष अनिल शाही ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकले दरोगा धर्मेश शर्मा व पटनीश यादव ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-16 स्थित बीएलएफ मॉल के पास से मुनेश, सतीश, कलीमुद्दीन, कलीम, कृष्ण कुमार व आकाश को गिरफ्तार किया है ।
ये भी पढ़े.... उत्तर प्रदेश में रमज़ान के लिए हेल्पलाइन जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास से बैंगलूरु से लूटा गया एक फोन, दो टैब व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कृष्ण कुमार दिल्ली के एक कॉलेज से डॉक्टरी की पढाई करता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि चोरी करने के बाद उसे ओएलएक्स पर डालकर बेचते हैं ।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
up police arrested छात्र डॉक्टर theft Student lucknow Samachar uttar pradesh samachar olx चोरी delhi octor ओएलएक्स
More Stories