4G के जमाने में क्या खास है 2.5G नोकिया-3310 में, जानिए क्या है फीचर्स और अन्य खूबियां 

Mithilesh DharMithilesh Dhar   16 May 2017 2:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
4G के जमाने में क्या खास है 2.5G नोकिया-3310 में, जानिए क्या है  फीचर्स और अन्य खूबियां 2G नोकिया-3310

नई दिल्ली। मोबाइल फोन नोकिया 3310 एक बार फिर लौट आया है। भारत में यह लान्च हो गया है और गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कुछ साल पहले नोकिया ने 3310 को बंद कर दिया था। अब एक बार फिर से नोकिया का 3310 लांच हो गया है। नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD Global ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है।

गौरतलब है कि इसे इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने लांच किया था। इस फोन की बिक्री भारत में 18 मई से की जायेगी। यानी दो दिन बाद से नोकिया 3310 फीचर फोन को एक नये अवतार में भारत में मौजूद लगभग सभी टॉप मोबाइल स्टोर्स से लिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- भारत एक बार फिर हमारे लिए प्रमुख बाजार बनेगा : नोकिया

एचएमडी ग्लोबल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘नोकिया 3310 भारत में सभी प्रमुख मोबाइल स्टोरों में 18 मई 2017 से उपलब्ध होगा। इसकी खुदरा बिक्री के लिए 3,310 रुपए मूल्य की सिफारिश की गई है।'' वक्तव्य में कहा गया है कि नया नोकिया 3310 चार रंगों में होगा। नया नोकिया 3310 दोहरे सिम वाला 2.5जी फीचर फोन है जिसमें 1200 एमएएच की बैटरी है जो एक एक बार चार्ज होने पर 22 घंटे चलती है।

नोकिया 3310 भीम ऐप (BHIM) से लैस होगा। यानी इस फोन में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप कैशलेस ट्रांजेक्शन सेवा से जुड़ सकेंगे।

कैमरा वो भी फ्लैश के साथ

3310 को स्मार्ट फोन की तरह नहीं बनाया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल का सिंपल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन के पुराने वर्जन में कैमरा नहीं था। इस फोन में वेब ब्राउज़र भी है। इन दोनो फीचर्स को देखकर अच्छा लगता है मगर थ्री जी या फोर जी का न होना निराश करता है।

ये भी पढ़ें- 5जी नेटवर्क के लिए भारतीय दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही नोकिया

बैटरी पहले से बेहतर

फोन में 1200 एमएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी से आप लगातार 22 घंटे बात कर सकते हैं। 51 घंटे गाने सुन सकते हैं। नोकिया का कहना है कि इस फोन का स्टैंडबाई टाइम 31 दिन है। पुराने वाले का स्टैंडबाई टाइम अधिकतम 2 हफ्ते था।

खूबियां आैर भी हैं

नए नोकिया 3310 में ब्लूटुथ और यूएसबी कनेक्ट ऑप्शन भी होगा। फोन का डिसप्ले 2.4 इंच का होगा। इस फोन की स्टोरेज एक्सपैंडेबल होगी। फोन की इंटरनल स्टोरेज 16 एमबी की होगी, जिसे एक्सटर्नल स्टोरेज के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। नोकिया 3310 की पहली कामयाबी को देखते हुए इस फोन के दुनियाभर में 126 मिलियन यूनिट्स बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस फोन को नोकिया ने 2005 में बंद कर दिया था।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.