उत्तरी सिक्किम बर्फबारीः भूखमरी से 300 याक की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तरी सिक्किम बर्फबारीः भूखमरी से 300 याक की मौतसाभार: इंटरनेट

लखनऊ। उत्तरी सिक्किम गंगटोक में भारी बर्फबारी हो रही हैं, जिससे पिछले एक साल में 300 याकों की मौत हो चुकी है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई को उत्तरी सिक्किम के जिला मजिस्ट्रेट राज यादव ने बताया, युमथांग और मुकुथांग में बर्फबारी के कारण भुखमरी से 300 याक की जान जा चुकी हैं। यह आंकड़ा दिसंबर 2018 से अबतक का है। अभी तक मुकुथांग में 250 याक वहीं 50 याकों की मृत्यु युमथांग में हुई है। उन्होंने आगे कहा, "बर्फबारी के दौरान याकों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल पाता है जिस वजह से उनकी मौत हुई है।"

यह भी पढ़ें- क्लाइमेट चेंज है सिक्किम की जैविक खेती का सबसे बड़ा दुश्मन

राज यादव ने कहा, "पशुपालन विभाग की टीम जीवित याकों के लिए पहुंच चुकी है। टीम याकों की मेडिकल जांच करेगी और उनके लिए चारे का भी इंतेजाम किया जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया, "मरने वाले याक मुकुथांग के 15 परिवारों से थे और यमथांग के 10 परिवारों के थे। जिला प्रशासन और भारत-सीमा पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देगा।

यह भी पढ़ें- अदरक की खेती से सिक्किम के इस आदिवासी गाँव की बदली तस्वीर

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.