अंग्रेजी नहीं बनेगी बाधा, हिंदी में भी बनेंगे पासपोर्ट 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अंग्रेजी नहीं बनेगी बाधा, हिंदी में भी बनेंगे पासपोर्ट फाइल फोटो।

नई दिल्ली (भाषा)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज घोषणा की है कि अब से पासपोर्ट केवल अंग्रेजी में नहीं, बल्कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी होंगे। उन्होंने घोषणा की कि जिन आवेदकों की आयु आठ वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। वर्तमान में पासपोर्ट पर निजी जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही छापी जाती है। सुषमा स्वराज पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

ये भी पढ़ें : अब हर 50 किलोमीटर के अंदर बनाए जाएंगे पासपोर्ट

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल माह में सरकार ने हिंदी में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की सुविधा लागू की थी। इसके तहत अगर आपकी अंग्रेज़ी अच्छी नहीं है और आपको पासपोर्ट बनवाना है तो निराश होने की जरूरत नहीं, बल्कि हिंदी में भी आवेदन किया जा सकता है। अप्रैल महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि महिलाओं को अब शादी के बाद अपने पासपोर्ट में अपना नाम बदलवाने की जरूरत नहीं है। वह शादी से पहले वाला नाम बरकरार रखने के लिए स्वतंत्र होंगी। मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि महिलाएं विकास योजनाओं के केंद्र में रहें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.