ओडिशा: क्वारंटाइन के दौरान प्रवासियों ने पेश की मिसाल, स्कूल की दीवारों पर बनायी खूबसूरत पेटिंग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ओडिशा: क्वारंटाइन के दौरान प्रवासियों ने पेश की मिसाल, स्कूल की दीवारों पर बनायी खूबसूरत पेटिंग

सागरिका पटनायक, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

गंजाम (ओडिशा)। क्वारंटाइन सेंटर पर समय बिताना लोगों के लिए आसान नहीं होता, आए दिन सेंटर से लोगों की भागने की खबरे आती रहती हैं। लेकिन यहां पर तो लोगों ने क्वारंटाइन सेंटर की दीवारों को खूबसूरत रंगों से सजा दिया।

गंजाम जिले के बेलगुंथा ब्लॉक के धूमुछाई गाँव में मई महीने की 13 तारीख को तमिलनाडु के कोयंबटूर से 51 और हैदराबाद से 9 लोग (प्रवासी) आए हैं। सभी को क्वारंटाइन सेंटर पर रोका गया। उन्हीं लोगों में क्षत्रियवरपुर के पूर्णचंद्र डाकूआ (26 वर्ष) और पालकसन्ढा गाँव के संतोष कुमार जेना (26 वर्ष) जब सेंटर पहुंचे तब करने के लिए कुछ काम नहीं था।

इसलिए उन्होंने स्कूल का संचालक सुब्रत पात्र को कुछ रंग लाने को कहा। सुब्रत उन्हें निराश ना करके एक हजार रुपए के रंग और ब्रश ले आए। फिर पूर्णचंद्र और संतोष ने बाकी काम खत्म करके पेंटिंग मे लग जाते हैं। उन्होंने हर दिन दीवार पर कुछ न कुछ नया ही बनाया है। इस काम में दूसरे लोगों ने भी उनकी मदद की।

पूर्णचंद्र बताते हैं, "हम वहां पर सोने के गहने के डिजाइन बनाते थे, वहां पर जो सीखा उसी काम को यहां पर कर रहे हैं। अभी हमें 21 दिन मिले हैं, इसको यादगार बनाने का एक छोटा सा प्रयास है। ये लोगों को हमेशा याद रहेगा और जब स्कूल खुलेगा तो बच्चों को भी पसंद आएगा।

इनके काम की तारीफ स्कूल के संचालक, तहसीलदार सरोज कुमार बेहरा, बीडीओ शशिभूषण महापात्र ने भी की। ये अब दूसरों के लिए प्रेरणा की वजह बने हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना संकट में उत्तरकाशी के ग्राम प्रधान से सबको सीखना चाहिए


     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.