नोटबंदी के बाद 91 लाख नए करदाता सामने आए, ऑपरेशन क्लीनमनी वेबसाइट लॉन्च

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी के बाद 91 लाख नए करदाता सामने आए, ऑपरेशन क्लीनमनी वेबसाइट लॉन्च30 करोड़ से ज्यादा पैन आवंटित किए गए हैं।

नई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ नए सिरे से मुहिम चलाते हुए सरकार छापेमारी के रिकॉर्ड को वेबसाइट पर डालेगी। इतना ही नहीं, विभिन्न श्रेणियों में अत्यधिक जोख़िम से कम जोखिम वाले डिफॉल्टरों की रेटिंग करेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऑपरेशन क्लीन मनी की वेबसाइट को मंगलवार को लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार, कालाधन के खिलाफ लड़ाई से पीछे नहीं लौटूंगा, गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे : मोदी

इस मौके पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने कहा, "हम कर शिकायत के मामले में गैर-कर शिकायत को बदलना चाहते हैं। कर विभाग छापेमारी की खबरों को वेबसाइट पर डालेगा। वेबसाइट उस प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी देगी जिसके चलते टैक्स डिफॉल्टर की पहचान की गई थी। बोर्ड ने यह भी बताया कि नोटबंदी के बाद 91 लाख नए करदाता सामने आए हैं। 16398 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला है। 30 करोड़ से ज्यादा पैन आवंटित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- नोटबंदी प्रक्रिया का ब्योरा जारी करने से आरबीआई का इनकार कहा, ऐसा करना देश के आर्थिक हित में नहीं

कार्रवाई को उल्लंघन के विशेष विभिन्न स्तरों - अत्यधिक जोखिम, मध्यम जोख़िम, कम जोखिम और बहुत कम जोखिम के आधार पर उल्लेखित किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि अत्यधिक जोख़िम वाले व्यक्तियों या समूहों को तलाशी, जब्ती और सीधे पूछताछ जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मध्यम जोखिम वाले टैक्स डिफ़ॉल्टरों को एसएमएस या ईमेल के जरिये सूचित किया जाएगा और बहुत कम जोखिम वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। जांच के दौरान व्यक्ति विशेष और समूहों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.