बीटिंग रिट्रीट करते हुए गिरा पाकिस्तानी रेंजर, वीडियो हुआ वायरल
Karan Pal Singh 18 July 2017 7:37 AM GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान सीमा पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी कौन नहीं देखना चाहता। यहां जोश और देशभक्ति अपने चरम पर नजर आती है, लेकिन इस बार यह जोश एक पाकिस्तानी रेंजर के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हुसैनीवाला में होने वाली बिटिंग रिट्रीट सैरेमनी दिखाई गई है।
ये थी घटना
हुसैनीवाला में रविवार शाम को रिट्रीट सेरेमनी करते समय पाकिस्तानी रेंजर गिर गए। वहां उपस्थित सैलानियों ने उनके गिरने का वीडियो बनाया। रेंजर रिट्रीट सेरेमनी करते हुए इतने जोश में आ गए कि वो गिर गए। उनके गिरने पर वहां उपस्थित लोगो ने तालियां बजाना और हूटिंग करना शुरू कर दिया। इन लोगो में ना सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी दर्शक भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें : लड़कियों की सुरक्षा के लिए देवरिया पुलिस की शानदार पहल
गिरने के बाद भी नहीं छोड़ी सेरेमनी
गिरने के बाद भी पाकिस्तानी सैनिक ने अपना हौसला नहीं छोड़ा। वो उठे और खुद को संभालकर रिट्रीट सैरेमनी शुरू की।
यह भी पढ़ें : शर्मनाक : धोती पहने शख्स को कोलकाता के मॉल में नहीं मिली एंट्री , सोशल मीडिया पर भड़के लोग
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
दावा है कि यह वीडियो रविवार शाम का है जब पाक रेंजर अपने देश के झंडे को सलामी दे रहा था। इस वीडियो को किसी यूजर ने सोशल मीडिया में अपलोड किया है जिसके बाद से यह वायरल हो गया है। हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
Indo Pak Border वीडियो वायरल Beating retreat ceremony Pak soldier Pak Ranger Excitement India pak border पाकिस्तानी रेंजर रिट्रीट सेरेमनी पाकिस्तानी दर्शक
More Stories