नहीं सुधर रहा पाक: राजौरी में फिर तोड़ा सीजफायर, नौशेरा सेक्टर में दागे मोर्टार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नहीं सुधर रहा पाक: राजौरी में फिर तोड़ा सीजफायर, नौशेरा सेक्टर में दागे मोर्टारनौशेरा सेक्टर पर गोलीबारी ।

श्रीनगर। पाकिस्तान ने शनिवार (13 मई) को एक बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए रजौरी के नौशेरा सेक्टर पर गोलीबारी की। फायरिंग सबह करीब 7:15 बजे पाकिस्तानी रेंजरों ने की। इन लोगों ने नौशेरा सेक्टर की चौकियों पर मोर्टार भी दागे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते तीन दिनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की यह तीसरी घटना है।

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार (12 मई) को जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। सीमा पर तैनात बीएसएफ के सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई भी की।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार (11 मई) को भी जम्मू्-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास रहवासी इलाकों में गोले दागे थे। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिक घायल हो गए।

पाकिस्तान की गोलेबारी के बाद नौशेरा तहसील के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट ने एहतियाती तौर पर सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान सेना की ओर से गोलेबारी में एक महिला की मौत और उसके पति के घायल होने के बाद राजौरी जिले के नौशेरा तहसील में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सभी स्कूल एहतियाती तौर पर बंद रहेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.