जयपुर जेल में उम्रकैद काट रहे पाकिस्तानी कैदी की हत्या हुई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जयपुर जेल में उम्रकैद काट रहे पाकिस्तानी कैदी की हत्या हुई

लखनऊ। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी के बाद भारत की हालत गंभीर बनी हुई है। देश में गुस्सा है, बदला लेने की भावना हर जगह फैल रही है। इस ही का परिणाम है कि जयपुर सेन्ट्रल जेल में 20 फरवरी को एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या कर दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैदी का नाम शकुरुल्लाह था। उसे आतंकवाद सम्बन्धी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 2011 में उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई थी। शकुरुल्लाह मुख्य रुप से पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला था। उसके सर पर गम्भीर चोटे आईं और शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया।

जयपुर सेन्ट्रल जेल-


कहा जा रहा है कि अन्य कैदियों ने शकुरुल्लाह को साजिश के तहत मारा है। पुलवामा हमले के कारण तीन अन्य कैदियों ने मिलकर शकुरुल्लाह पर हमला किया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जयपुर जेल के आईजी रूपिंदर सिंह ने बताया कि, "शकुरुल्लाह 2011 से यहां बंद था और अन्य कैदियों के साथ विवाद के बाद वो मारा गया।"

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी 2019 की दोपहर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। राजधानी श्रीनगर से लगभग 31 किलोमीटर दूर स्थित पुलवामा में हुआ ये हमला पिछले एक दशक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में पुलवामा और आस-पास के हिस्सों का नाम आतंकी हमलों और गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहा है।

ये भी पढ़ें- पति के शव को सलामी दे बोलीं शहीद मेजर की पत्नी- 'आप पर गर्व है'

गुरूवार को यह हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ जवानों की एक बड़ी टुकड़ी विस्फोटकों और हथियारों के साथ जा रही थी। सेना की इस टुकड़ी में 40 से अधिक बसें थीं, जिसमें 2500 से ज़्यादा जवान सवार थे। इनमें से अधिकतर जवान छुट्टियां बिता कर वापस नौकरी पर लौट रहे थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी ली है। हमलावर ने बस को टक्कर मारकर विस्फोट किया। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार इस आत्मघाती विस्फोट में फिदायीन हमलावर आदिल अहमद डार शामिल है।

इस हमले के बाद आतंकियों से मुठभेड़ में चार और जवान शहीद हो गये थे। पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार रात मुठभेड़ हुई। खबरों के अनुसार इसमें जैश-ए- मोहम्मद के तीन आतकी भी मारे गये थे जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर गाजी रशीद भी शामिल था। गाजी रशीद ने ही पुलवामा हमले की साजिश रची थी।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.