सिर्फ एक एसएमएस से आधार होगा पैन से लिंक, जानिए क्या है प्रकिया

आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी इनको आपस में लिंक किया जा सकता है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सिर्फ एक एसएमएस से आधार होगा पैन से लिंक, जानिए क्या है प्रकिया

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं को एसएमएस सुविधा का उपयोग कर आधार संख्या को पैन नंबर से लिंक करने के लिए कहा है। आयकर विभाग ने एसएमएस के माध्यम से आधार और पैन को आपस में लिंक करने के लिए कहा है। आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसे घर बैठे भी कर सकते हैं।

इसके लिए किसी व्यक्ति को अपने फोन से बड़े अक्षरों में यूआईडीपीएएन के बाद खाली जगह छोड़कर अपनी आधार संख्या और फिर उसके बाद अपनी पैन संख्या (UIDPN -space- Aadhar no. Pan no.) को लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा। इसके अलावा विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी इनको आपस में लिंक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: एक अरब बार कोशिश करने पर भी आधार कार्ड में नहीं की जा सकती सेंधमारी

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: इंटरनेट

अपने आधार को पैन से जोड़ने के लिए, ये तरीका अपनाएं

- आपको इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करना होगा।
- युआईडीपीएएन(UIDPAN)<12 अंकों का आधार नंबर > < 10 अंकों का पैन नंबर>
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर मैसेज भेजें।
- यदि आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है, तो आपको UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F टाइप करना होगा और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजना होगा।

ये भी पढ़ें:अगर आप हैं केंद्रीय कर्मचारी तो पेंशन के लिए जरूरी नहीं है आधार

आयकर विभाग ने व्यक्यिों की स्थायी खाता संख्या पैन को उनके आधार कार्ड से जोड़ने की एक नयी ई-सुविधा शुरू की है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन संख्या के साथ साथ आधार संख्या भी अनिवार्य कर दिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: इंटरनेट

गलत है डीटेल तो सुधार जरूरी

पैनकार्ड कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में दी गई आपकी डीटेल मैच होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो आप अपने पैनकार्ड अथवा आधार कार्ड में परिवर्तन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन आप इनकम टैक्स डिपार्टेमेंट की वेबसाइट पर दिए लिंक के जरिए भी कर सकते हैं। वहीं आपको आधार में सुधार कराना है तो यूआईडी को जरूरी दस्तावेज के साथ अपना आवेदन दे सकते हैं।

इनपुट: इंटरनेट

ये भी पढ़ें:बनवा रहे हैं प्लास्टिक का आधार कार्ड तो हो जाएं सावधान

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.