नेहरु-गांधी परिवार के एकमात्र अच्छा इंसान थे राजीव गांधी : सुब्रमण्यम स्वामी
Sanjay Srivastava 26 March 2017 7:27 PM GMT

पटना (भाषा)। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नेहरु-गांधी परिवार का एकमात्र अच्छा इंसान करार देते हुए उनकी सराहना की और कहा कि उन्होंने हिन्दुओं को जागृत करने का कार्य किया।
देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेहरु-गांधी परिवार में केवल राजीव गांधी ही सबसे अच्छे इंसान थे और उन्होंने हिन्दुओं को जागृत करने की दिशा में कार्य किया।''
राज्यसभा सदस्य स्वामी ने याद किया कि एक समय में पूर्व प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन पर पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण' के प्रसारण की अनुमति दी थी और बाद में अयोध्या में राम मंदिर में पूजा की मंजूरी दी। अयोध्या मुद्दे पर यहां एक व्याख्यान देने आए स्वामी ने उम्मीद जताई कि अयोध्या विवाद को सुलझा लिया जाएगा।
subramanian swamy सुब्रमण्यम स्वामी भाजपा PATNA B J P पटना अयोध्या विवाद राजीव गांधी राम मंदिर में पूजा की मंजूरी Rajiv Gandhi noble efforts Approval of worship in Ram temple resolve Ayodhya tangle Ayodhya dispute
Next Story
More Stories