नीतीश कुमार ने नोटबंदी-जीएसटी के आलोचकों को घेरा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नीतीश कुमार ने नोटबंदी-जीएसटी के आलोचकों को घेरानितीश कुमार

पटना (भाषा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने नोटबंदी तथा माल एवं सेवा कर (GST) की विपक्ष की आलोचना के औचित्य पर आज सवाल उठाते हुए कहा कि नई कर व्यवस्था का प्रस्ताव तो पूर्ववर्ती कांग्रेसनीत सरकार ही लाई थी। उन्होंने नोटबंदी को भी काला धन के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम बताया।

नितीश ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम लोक संवाद से इतर संवाददाताओं से कहा, ''GST की अचानक होने लगी आलोचना का औचित्य नहीं समझ आता। इस मामले में हमारा पक्ष हमेशा स्पष्ट रहा है। हमने नई कर व्यवस्था का समर्थन तब भी किया था जब हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं थे।''

ये भी पढ़ें - भारत की वृद्धि दर में नोटबंदी, जीएसटी बनी रोड़ा : विश्व बैंक

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ''हालांकि राजग सरकार द्वारा लायी गयी नई कर व्यवस्था में जिन्हें अचानक खामियां दिखने लगी हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इसका पहला प्रस्ताव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने ही दिया था। कुमार ने नोटबंदी की पहली सालगिरह पर आठ नवंबर को विभिन्न दलों द्वारा नियोजित विरोध प्रदर्शनों को खारिज करते हुए कहा, ''यह कठोर निर्णय था, पर काला धन रोकने के लिए जरुरी था। मुझे आश्चर्य होता है विरोध कर रही पार्टियां लोगों को क्या संदेश देना चाहती हैं।''

ये भी पढ़ें - नोटबंदी में पारदर्शिता बरतना धोखाधड़ी की बड़ी वजह बन सकता था : जेटली

उन्होंने गुजरात के विधानसभा चुनाव में प्रचार में हिस्सा लेने के सवाल को दरकिनार कर दिया। वहां उनकी पार्टी जनता दल यू ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। गुजरात चुनाव में ज्वलंत मुद्दा बन चुके पाटीदारों के आरक्षण की मांग के बारे में उन्होंने कहा, ''हम इस मांग का पूरी तरह समर्थन करते हैं। यह हमारा मानना है कि इस तरह की मांगों की जड़ कृषिसंकट में है। हम कोई हल सिर्फ तभी खोज सकते हैं जब हमें मालूम हो कि समस्या क्या है।''

अपनी पार्टी के बागी नेता शरद यादव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने व्यंगात्मक ढंग से कहा, ''मुझे खुशी है कि उन्हें इधर चार महीनों में इतनी लोकप्रियता मिल गयी जो उन्हें पिछले 40 सालों से नहीं मिली थी।''

ये भी पढ़ें - अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड एच थेलर ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का किया था समर्थन

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.