बिहार : नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिहार : नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौतप्रतीकात्मक तस्वीर।

जहानाबाद/हाजीपुर,(आईएएनएस)| बिहार के जहानाबाद और वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस के अनुसार, जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र की फल्गु नदी में स्नान कर रहे तीन बच्चों के गहरे पानी में जाने के कारण उनकी डूबकर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिवार को 23.26 लाख रुपये का मुआवजा

सभी बच्चे कैरबा गांव के बताए जा रहे हैं। घोसी के थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। इधर, वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में गंगा तट पर छठ घाट की सफाई कर रहे दो बच्चों की नदी में डूब जाने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- प्रदूषण से मौतों में भारत पांचवें स्थान पर, एक साल में 25 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चे छठव्रतियों के लिए गंगा के किनारे छठ घाट की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान दोनों गहरे पानी में उतर गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र 10 से 13 वर्ष बताई जा रही है। दोनों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि छठ घाटों की न तो सफाई कराई गई है और न ही बैरेकेडिंग की गई है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.