तेजप्रताप की सलाह, पटाखे से अच्छा है गुब्बारे फुलाकर फोड़ना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तेजप्रताप की सलाह, पटाखे से अच्छा है गुब्बारे फुलाकर फोड़नातेजप्रताप यादव।

पटना (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार को लोगों को अनूठी सलाह देते हुए कहा कि दिवाली पर पटाखा फोड़ने से अच्छा है, बैलून फुलाइए और उसको फोड़िए। तेजप्रताप ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "पटाखे छोड़ने से प्रदूषण फैलता है। हम सभी को पर्यावरण के विषय में सोचना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "पटाखा फोड़ने से तो प्रदूषण होता है। पटाखा फोड़ने से अच्छा क्या है, जानते हैं? पटाखा फोड़ने से अच्छा है बैलून फुलाइए और उसको फोड़िए। ऐसा करने से प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।"

ये भी पढ़ें- अयोध्या: छोटी दीवाली पर योगी का दौरा, ये है कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पटना में भी कम ही स्थानों पर पटाखे बेचे जा रहे हैं। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को यह भी सलाह दी की कि दिवाली के मौके पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करें, जिससे देश में शांति बनी रहेगी और मन भी शांत रहेगा। उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व पर राजनीति छोड़कर सभी को खुशियां बांटनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली से मुंबई का सफर अब 13 घंटे में करें पूरा, रेलवे ने दी दीवाली में यात्रियों को सौगात

तीनों सेनाओं के साथ दीवाली मनाएंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.