आयकर छापों पर लालू यादव ने कहा, मैं झुकने और डरने वाला नहीं है

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   16 May 2017 4:32 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आयकर छापों पर लालू यादव ने कहा, मैं  झुकने और डरने वाला नहीं हैराष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव।

पटना (भाषा)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरजेडी नेताओं से जुड़े बेनामी जमीन सौदों से जुड़े आयकर छापों पर कहा कि मैं फांसीवादी ताकतों के खिलाफ अपनी जंग जारी रखूंगा, मैं खोखली धमकियों से नहीं डरने वाला।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दिल्ली और उसके ईद-गिर्द के इलाकों में कम से कम 22 स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बीच लालू ने आज ट्वीट कर कहा कि वह झुकने और डरने वाले नहीं हैं तथा आखिरी सांस तक फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

लालू ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘बीजेपी को नए एलायंस मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है, जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।''

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा है, ‘‘बीजेपी में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड भभकी से डरने वाला नहीं हूं।''

लालू ने अपने ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की खबरें मीडिया में आने पर कहा, ‘‘पढ़े लिखे अनपढ़ो यह तो बताओ कि कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। बीजेपी समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता।''

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘‘ज्यादा लार मत टपकाओ। गटबंधन अटूट है, अभी तो समान विचारधारा के और दलों को जोड़ना है, मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता।''

लालू ने कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है, इनको पता है कि लालू इनके झूठ, लूट और जुमले के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ।''

राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘अहंकारी और फासीवादी भाजपा नेताओं से सावधान। लालू को धमकी देने से पहले आईने में अपना चेहरा देखें। बिहार में लाखों लालू हैं।''

आयकर (आईटी) विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ 1,000 करोड़ रुपए के कथित बेनामी भूमि सौदे के संबंध में दिल्ली और हरियाणा में 22 से भी अधिक स्थानों पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग ने राजद प्रमुख के अलावा पार्टी सांसद पी.सी. गुप्ता के आवास और साथ ही दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी के कई व्यापारियों और रियल एस्टेट एजेंटों के परिसरों में भी छापे मारे।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आयकर विभाग की छापेमारी की खबरों के बीच पटना स्थित लालू की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास के बाहर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पत्रकारों से कहा कि लालू प्रसाद और राजद इस प्रकार की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं।

झा ने कहा, ‘‘हमें पता है कि देश में क्या हो रहा है, आवाज खत्म नहीं होगी, बल्कि आपने बहुत बड़ा पंगा ले लिया है और अब जनता इस लड़ाई को अपने हाथ में लेगी।''

उन्होंने लालू के ट्वीट ‘बीजेपी को नए एलायंस मुबारक हों' ‘सरकारी तोतों' को स्पष्ट करते हुए कहा कि लालू जी का ध्येय भाजपा के नए गठबंधन सहयोगी के तौर पर सरकारी तंत्रों जैसे कि आईटी, ईडी और सीबीआई से है जिसमें आईटी को अभी इस्तेमाल किया जा रहा हे और भविष्य में वे ईडी और सीबीआई को उनके खिलाफ इस्तेमाल करेंगे, वह उनको मुबारक हो। हमारी लड़ाई, दिल्ली से लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक होगी।

                  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.