पेप्सिको ने सभी किसानों पर से मुकदमा वापस लिया, किसानों ने कहा- हमें पेप्सिको से एक रुपए का हर्जाना और माफी चाहिए

पेप्सिको ने बिना किसी शर्त पर यह मुकदमा वापस लिया। वहीं किसानों ने पेप्सिको से माफी और एक रूपए हर्जाने की मांग की है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पेप्सिको ने सभी किसानों पर से मुकदमा वापस लिया, किसानों ने कहा- हमें पेप्सिको से एक रुपए का हर्जाना और माफी चाहिए

अहमदाबाद। पेप्सिको ने गुजरात के आलू किसानों पर लिया गया मुकदमा वापस ले लिया है। अहमदाबाद कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई हुई, जिसमें पेप्सिको ने बिना किसी शर्त पर यह मुकदमा वापस ले लिया। पेप्सिको ने कुल 11 किसानों पर मुकदमा वापस लिया था, जिसमें से दो किसानों पर से मुकदमे पहले ही वापस ले लिए गए थे। बाकी के नौ किसानों पर केस आज शुक्रवार को वापस लिया गया। इससे पहले पेप्सिको ने गुजरात सरकार से बातचीत के बाद मुकदमा वापस लेने की घोषणा की थी।

पेप्सिको के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आलू किसानों ने पेप्सिको से माफी और एक रूपए हर्जाने की मांग की है। आलू किसान विपिन पटेल ने गांव कनेक्शन से कहा, "हमारी बदनामी हुई है, हमें परेशान किया गया, गांव के लोगों ने हमें गलत समझा, इसके बदले में हमें ज्यादा नहीं, हर्जाने में एक रुपया चाहिए। पेप्सिको हमसे माफी मांगे नहीं तो कोर्ट के दरवाजे हमारे लिए भी खुले हैं।"

इससे पहले आलू किसानों के वकील आनंद याग्निक ने गांव कनेक्शन से खास बातचीत में कहा था कि अगर पेप्सिको किसानों से आलू उत्पादन छोड़ने को कहती है तो पेप्सिको को भी हिंदुस्तान छोड़ना होगा।

गाँव कनेक्शन से बात करते हुए आनंद याग्निक ने दो टूक कहा, "भारत के किसान चोर नहीं है, जबकि अमेरिका से आई हुई एक कंपनी उन्हें चोर कह रही है। भारत के किसान चोर नहीं है, यह पेप्सिको को समझना होगा।"

'यह समझ से परे है'

गुजरात सरकार से भी नाराजगी जताते हुए आनंद ने कहा, "गुजरात सरकार ने बिना किसानों से कोई बात किए पेप्सिको के साथ समझौता कर लिया। यह समझ से परे है।" आगे कहा, "पेप्सिको के साथ किसी भी तरह का समझौता करने से पहले किसानों को विश्वास में लेना चाहिए था। इसलिए ही यह समझौता किसानों में विश्वास नहीं पैदा कर पा रहा और किसान पेप्सिको के केस वापस लेने के फैसले को संदेह के नजर से देख रहे हैं।"

क्या था पूरा मामला

पेप्सिको ने अप्रैल माह की शुरुआत में गुजरात के चार किसानों पर अवैध रूप से आलू की एक विशेष किस्मा उगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था। पेप्सिको का कहना था कि ये किसान अवैध रूप से आलू की एक ऐसी किस्मत को उगा और बेच रहे थे जिसे पेप्सिको को ने रजिस्टर करा रखा है।

पेप्सिको का दावा था कि आलू के इस किस्म से वे लेज ब्रैंड के चिप्स बनाते हैं और इसे उगाने का उनके पास एकल अधिकार है।

इस मामले में भारत के किसान संगठनों और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की थी कि किसानों पर किए गए मुकदमें को पेप्सिसको तुरंत वापस ले। इस दबाव के चलते गुजरात सरकार से बातचीत के बाद पेप्सिको ने मुकदमा वापस लेने का निर्णय लिया था।


पढें- Pepsico ने गुजरात के आलू किसानों से केस वापस लिया, जानिए क्या था मामला

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.