अब सभी किसानों को मिलेंगे 6 हजार रुपए, मोदी सरकार का फैसला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब सभी किसानों को मिलेंगे 6 हजार रुपए, मोदी सरकार का फैसला

लखनऊ। नरेंद्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में जो फैसला हुआ उसके अनुसार अब देश के 14.5 करोड़ किसानों को सीधे फायदा पहुंचेगा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू हुई किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब सभी किसानों को 6,000 रुपए सालाना मिलेगा। प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

इससे पहले किसानों के लिए 2 हेक्टेयर भूमि की सीमा तय की गई थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। पहले इस योजना के दायरे में 12 करोड़ किसान ही आते थे।

मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को पहली कैबिनेट मीटिंग की थी। इस कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें किसानों और मजदूरों को तोहफा दिया गया है। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। इस योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में की गई थी। यह योजना 75,000 करोड़ रुपये की है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब तक 3.11 करोड़ छोटे किसान 2,000 रुपये की पहली किस्त प्राप्त कर चुके हैं। वहीं 2.75 करोड़ कृषकों को दूसरी किस्त मिल चुकी है।

असंगठित मजदूरों को साल में 3000 रुपए पेंशन

कैबिनेट बैठक में असंगठित मजदूरों को साल में 3000 रुपए पेंशन देने की योजना पास की गई है। इस योजना का ऐलान अंतरिम बजट में किया गया था। इसका नाम 'प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन वृहद पेंशन योजना' है। इसके तहत निर्माण मजदूर, बीड़ी बनाने वाले, रेहड़ी-पटरी वाले, हथकरघा कामगार, कूड़ा बीनने वाले, रिक्शा चालक, खेती कामगार, चमड़ा कामगार और ऐसे ही काम करने वाले अन्‍य असंगठि‍त क्षेत्र के मजदूरों को फायदा मिलेगा। करीब 42 करोड़ कामगारों को इससे फायदा होगा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.