यूथ पार्लियामेंट में PM मोदी बोले- 'मेरे सामने न्यू इंडिया की तस्वीर'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूथ पार्लियामेंट में PM मोदी बोले- मेरे सामने न्यू इंडिया की तस्वीर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्‍ली के वि‍ज्ञान भवन में अयोज‍ित नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2019 में शामिल हुए। पीएम मोदी ने यहां कहा, हमें नए विचारों को लाने की जरूरत है, वैसे विचार जो समाज और देश को जोड़ता हो। उन्‍होंने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ''मेरे सामने न्यू इंडिया की तस्वीर है।''

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''हमारे मुंह से निकला हुआ शब्द सही जगह पर तीर की तरह जाना चाहिए। हमारी वाणी Impressive हो या न हो, लेकिन Inspiring जरूर होनी चाहिए।'' पीएम ने कहा, ''अगर हमारे देश और समाज में ऐसी युवा पीढ़ी तैयार होती है जो समाज के मुद्दों पर सही तरीके से सोचकर समाज को अपनी बात बताते हैं तो समाज का मन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।''

पीएम मोदी ने कहा, ''इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे सुझाव आए हैं, जिन्हें विस्तार देकर देश में चल रही योजनाओं पर सुधार किया जा सकता है।'' पीएम ने 16वीं लोकसभा और 15वीं लोकसभा की तुलना करते हए कहा, ''16वीं लोकसभा में एवरेज प्रोडक्टिविटी 85 प्रतिशत रही। करीब 205 बिल पास हुए। 15वीं लोकसभा की तुलना में 16वीं लोकसभा ने 20 प्रतिशत ज्यादा काम किया। लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं। अगर मोदी है तो ये 200 प्रतिशत होना चाहिए।'' पीएम ने कहा, ''एक लंबी सोच के साथ एक के बाद एक इंटरलिंग व्यवस्थाएं विकसित करना ये मेरी कार्यशैली का हिस्सा है। सब चीजें पहले नहीं बताता हूं, धीरे-धीरे खोलता हूं।''

पीएम ने आगे कहा, ''एक शायर ने कहा था कि उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यक़ीं है कि ये आसमां कुछ कम है। युवा नए आइडिया से, फ्रेशनेस से भरा हुआ होता है। उस पर अतीत का बोझ नहीं होता, ऐसे में चुनौतियों और समस्याओं से निपटने में वो अधिक सक्षम होता है।'' पीएम ने कहा, ''लोग कहते हैं कि आजकल का युवा सवाल बहुत पूछता है, उसमें धैर्य नहीं है, उसे हर चीज में नयापन चाहिए। लोग कुछ भी कहें लेकिन मैं मानता हूं कि युवा है तो ये सब जरूरी है। ये युवा के लक्षण हैं। वर्ना उम्र बड़ी हो और दिमाग न चलता हो, ऐसे लोग देखे हैं हमने।''

पीएम ने कहा, ''आज का युवा मल्टी-टास्किंग के लिए पहले से तैयार है, इसलिए कई काम एक साथ करता है। वो एम्बिशन से भरा है, क्योंकि वो तेजी से आगे बढ़ना चाहता है, यही तो न्यू इंडिया का आधार है। हमारी सरकार युवाओं में आत्मविश्वास जगाने के पूरे प्रयास कर रही है।''

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.