हैदराबाद में रेल मेट्रो की नरेन्द्र मोदी ने की शुरूआत, बुधवार से आम लोग कर सकेंगे यात्रा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हैदराबाद में रेल मेट्रो की नरेन्द्र मोदी ने की शुरूआत, बुधवार से आम लोग कर सकेंगे यात्राजीईएस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं।

लखनऊ।जीईएस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। यहां पर वे बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने राज्यपाल ई नरसिम्हन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ मेट्रो का सफर भी किया। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

ये है खासियत

  • पीएम मोदी ने हैदराबाद के नगोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की और इसके पहले सफर में यात्री।
  • नगोले और मियापुर के बीच 24 मेट्रो स्टेशन है और आम लोग बुधवार से इस मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
  • मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
  • हैदराबाद मेट्रो नवीन परियोजना और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना है।
  • हैदराबाद मेट्रो का सबसे कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये निर्धारित किया गया है। इस मेट्रो का निर्माण (एलएंडटी) ने किया है।
  • हैदराबाद मेट्रो अल्ट्रा मोर्डन कोच से लैस होगा और अमीरपेट देश का सबसे बड़ा स्टेशन होगा।
  • लाइन और समय बचाने के लिए हैदराबाद मेट्रो के हर स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन उपलब्ध होगी।
  • हैदराबाद मेट्रो को इको फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया गया है।
  • तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम मेट्रो के लिए फीडर सेवाएं भी शुरू करेगी।
  • शुरुआत में सभी ट्रेनों में तीन कोच होंगे।

संबंधित खबर- प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, राव के साथ करेंगे मेट्रो की सैर

दिल्ली मेट्रो : आरटीआई में हुआ खुलासा, किराया बढ़ाने के बाद रोजाना घटे 3 लाख यात्री

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.