कुछ लोग मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान की मदद लेने गए: पीएम मोदी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कुछ लोग मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान की मदद लेने गए: पीएम मोदी

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने यहां सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम ने कहा, कुछ लोग तो मोदी को रास्ते से हटाने के लिए पाकिस्तान की मदद लेने गए थे।

पीएम ने कहा, ''इतनी गर्मी में आपका ये उत्साह मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दे रहा है। आपका ये विश्वास मुझे दिन रात परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। आपके इसी विश्वास ने महामिलावट करने वालों की नींद उड़ा दी है। जितनी सीटों पर ये लोग लड़ रहे हैं, उतनी सीटों में नेता विपक्ष का पद भी नहीं मिल पाता।''

पीएम ने कहा, ''जो लोग कुछ दिन पहले तक आपस में कौन बनेगा प्रधानमंत्री का खेल, खेल रहे थे, चार चरणों की वोटिंग के बाद अब वो छिपम-छिपाई में जुटे हुए हैं। आप सबको इनकी अफवाहों से सावधान रहना है। हमारा काम इनकी जमानत बचाना नहीं है। हमे तो ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अधिक से अधिक मतों से जीतना है।''


पीएम मोदी ने कहा, ''इन महामिलावटी लोगों का लक्ष्य अब भी सिर्फ एक ही है- मोदी हटाओ। किसानों के लिए क्या करना है? महिलाओं के लिए क्या करना है? आतंकवाद पर क्या करेंगे? इन सब बातों को लेकर इनके मुंह पर ताला है, इन्हें तो बस मोदी हटाना है। याद करिए वो पुराने दिन, कहां-कहां घोटाला नहीं था? N.R.H.M. घोटाला यानि आपके इलाज में घोटाला, स्मारक घोटाला- यानि उन महापुरुषों के नाम पर घोटाला, जिनके नाम पर बहनजी वोट मांगती हैं।''

पीएम मोदी ने कहा, ''इन लोगों ने आपकी चीनी मिलें तक औने-पौने दामों पर बेच दी। बिजली घोटाला तो ऐसा हुआ कि BSP नेताओं की भी जेबें भरीं और फिर समाजवादी नेताओं की भी। हां, महंगी बिजली से आपकी जेब जरूर ढीली हो गई। जमीन से लेकर हवा तक भ्रष्टाचार और तो और ऐसा कोई छेत्र नहीं है जो कांग्रेस के पंजे से बच पाया हो। सपा, बसपा, कांग्रेस इनका समर्पण वंशवाद और भ्रष्टाचार के लिए एक जैसा ही है। इन्हें अंदाजा नहीं था कि 2014 में देश की जनता इन सबके ऊपर इस चौकीदार को बैठा देगी।''

पीएम मोदी ने कहा, ''जमीन से लेकर आकाश तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो कांग्रेस के पंजे से बचा हो। जहां इन्होंने भ्रष्टाचार ना किया हो। आपके इस चौकीदार ने इनकी सारी पोल पट्टी खोल दी है। काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई एनडीए सरकार ने की है उसकी वजह से इन सभी लोगों ने अपना एक ही एजेंडा बना लिया है कि मोदी को रास्ते से हटाओ। कुछ लोग तो मोदी को रास्ते से हटाने के लिए पाकिस्तान की मदद लेने गए थे।''

पीएम मोदी ने कहा, ''पहले कोई नंबर दो की कमाता था, तो वो पैसे खपाता कहां था? किसी फर्जी नाम से ड्राइवर के नाम, किसी फर्जी नाम से घर के कर्मचारी के नाम, वो रिश्तेदार जो पैदा ही नहीं हुआ उसके नाम, वो रिश्तेदार जो दशकों पहले स्वर्ग सिधार गया उसके नाम। मुझे इनका खेल मालूम था, इसलिए जो बेनामी संपत्ति कानून 28 साल से अटका हुआ था, उसे मैंने संसद से पास कराया और देशभर में लागू कर दिया। अब तक ऐसी लगभग 2 हजार बड़ी-बड़ी बेनामी संपत्तियां हमारी सरकार जब्त कर चुकी है और इनकी कीमत हजारों करोड़ रुपए में है।''

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.